बस्ती 22 जून., माटीकला के कामगारों एवं शिल्पकारों को मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तनों, खिलौनों, मूर्तियों आदि का निर्माण कर जीवकोपार्जन के लिए निःशुल्क विद्युतचालित चाक मशीन उपलब्ध कराने की शासन की नीति के क्रम में जनपद बस्ती को वर्ष 2024-25 हेतु 40 विद्युतचालित चाक व समूह बनाकर कार्य करने वालों को तीन पगमिल (मिट्टी गूथने वाली मशीन) निःशुल्क दिये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन.सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 05 जुलाई 2024 तक उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के वेबसाइट upmatikalaboard.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि आनलाईन सभी प्रपत्रों की हार्डकापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा करना होंगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला ग्रामोद्योग, जिला पंचायत आवासीय भवन निकट विकास भवन में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।
———–