पुस्तक समीक्षा

विविध प्रेम आयामों का स्वर- “कितना सलोना रुप तुम्हारा”

*************

यूं तो गीतकार बृजेश आनंद राय का गीत “कितना सलोना रुप तुम्हारा” की प्रति काफी समय से मेरे पास है। किंतु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस संग्रह के बारे में कुछ लिखना पाना संभव न हो सका, जिसका अफसोस भी है, अब इसे ईश्वरीय विधान मानकर संतोष करने के सिवा कोई विकल्प भी तो नहीं है। एक दो बार प्रयास के बाद आधा अधूरा रहता रहा। अब एक बार फिर से कोशिश करता हूं।

गीतों को संबोधित करता प्रतीत होते नामकरण “कितना सलोना रुप तुम्हारा” वाला यह संग्रह कवि के हृदय की प्रेमानुभूति और प्रकृति मिश्रित काव्य सरोवर में भिगोती प्रतीत होती हैं।

मेरा मानना है कि अन्य की अपेक्षा एक शिक्षक साहित्यिकार का चिंतन मूलतः अधिक गहराई में उतरकर गोते लगाता है । जिसका उदाहरण इन पंक्तियों से मिलता है

क्षमा चाहता हूं प्रिये

बिन पूछे तुमसे प्यार किया।

अनुभूतियों की अभिव्यक्ति का सहज शब्द चित्र

तुमसे प्रशस्त मेरा जीवन पथ

तुम बने सारथी चले उम्र का रथ।

संग्रह की रचनाओं में जीवन दर्शन का बोध होता है।साथ ही बृजेश जी के अनुसार – ‘प्रेम’- कवि का सत्य होता है और कविता का भी। इतना ही नहीं वह स्वयं के साथ ही पाठकों के अंतंस में विश्वास के साथ झांकने का साहस भी दिखाते हैं। तभी तो “निवेदन” में लिखते हैं कि मेरे “गीत और कविताएँ” पढ़ते हुए…हर एक ‘मन’ को वैसे ही सुकून प्राप्त होंगे, जैसे लिखते हुए मुझे प्राप्त हो रहे हैं।

अब इसे प्रेम की पराकाष्ठा नहीं तो और क्या कहा जाए जब वे आवाहन करते हैं कि क्यों न मेरी संवेदना आपकी संवेदना बन जाए? क्यों न मैं बूंद से समुद्र हो जाऊं? क्यों न मैं व्यष्टिसे समिष्ट हो रहूं? क्यों न मैं आपके साथ आत्मसात हो जाऊं?

इन पंक्तियों में प्रेम में दर्द की गहराई के दर्शन होते हैं –

जीवन दग्ध मरुस्थल में

कोई प्रेम प्यास से तड़पा होगा।

तब उसकी सूनी आंखों से

दर्द आंसू बन बरसा होगा।।

71 गीतों/कविताओं के संग्रह में  से सुमन तुम कितनी सुंदर हो!, मैं चक्कर खाता प्रेम पथिक, जब दर्द उठता हृदय में, पत्थर हुआ है पानी, जगह जगह बरसात हो गई, और तुम्हारी याद आई, प्रय मुख कितना सुन्दर है, याद आता है जब मेरा अतीत, मुख मोड़कर ओ जाने वाले, क्षमा चाहता हूं प्रिय, सुंदरी मत कर तू अभिमान, बस इक प्रतीक्षा हो तुम आदि में विविध प्रेम आयामों की प्रतिध्वनियां झंकृति होती प्रतीत होती हैं।

प्रस्तुत संग्रह के गीत काव्य पाठकों को आकर्षित करने में समर्थता का बोध कराते हैं। और अंतंस में जाने को उत्सुक दिखते हैं।

मेरे विचार से राय जी की लेखनी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, उनके चिंतन का दायरा और व्यापक होता जायेगा। जिसकी अनुमति पाठकों को आकर्षित करने में और अधिक समर्थ होगी।

शब्दांकुर प्रकाशन से प्रकाशित आकर्षक मुखपृष्ठ वाले “कितना सलोना रुप तुम्हारा” संग्रह का प्रकाशन शब्दांकुर प्रकाशन से हुआ है। संग्रह के दृष्टिकोण से 113 पृष्ठीय संग्रह का मूल्य मात्र ₹200/- है। जिसे सामान्य ही कहा जाएगा।

संग्रह और बृजेश आनंद राय जी को अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ

समीक्षक:

सुधीर श्रीवास्तव

गोण्डा उत्तर प्रदेश

8115285921

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *