बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर हरैया विधायक अजय सिंह ने प्रधानमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और देश प्रगति की ओर आगे बढेगा।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। मोदी सरकार द्वारा अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाएं और समग्र देश के विकास की देन है कि जनता ने पुनः सेवा का अवसर मोदी को दिया है। मोदी की कार्यशैली इतनी प्रभावी और तेज है कि शपथ लेने के दूसरे दिन ही उन्होंने पूरे देश के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भेजने का कार्य किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि सभी क्षेत्रों में सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। कहा कि भारत मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और निवेश समर्थक नीतियों के जरिये विश्व स्तर पर शीर्ष पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है और देश के विकास की जो गति है मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। विधायक अजय सिंह ने कहा कि पूर्ण विश्वास है हमारी सरकार गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी जिससे 2047 तक विकसित भारत का सपना जरूर पूरा होगा।