चलो गाँव की ओर थीम पर आयोजित हुआ आरएसएसडीआई यूपी अपडेट 2024 की एक दिवसीय कार्यशाला

बस्ती। रिसर्च सोसाइटी फार द स्टडी आफ डायबिटीज (आरएसएसडीआई यूपी चैप्टर ) व द डिवाइन फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह रोगियों की बढ रही संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए चलो गाँव की ओर आरएसएसडीआई द्वारा थीम ग्रामीण छेत्र में मधुमेह के इलाज को सशक्त बनाने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथी वा वक्ता के रूप में उपस्थित पद्मश्री से सम्मानित और बीएचयू के पूर्व मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा कमलाकर त्रिपाठी ने कहा कि आज की कार्यशाला यूपी आर एस एस डी आई के पूर्व अध्यक्षप् रो अनुज माहेश्वरी और सचिव डा अनुज तिवारी के विजन का परिणाम है ।मधुमेह रोगियों की संख्या में कमी लाने में ऐसी कार्यशालाएं एक मील का पत्थर साबित होगी और ग्रामीण क्षेत्रो के मरीजों को रोग के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।आयोजक डा पंकज कुमार सिंह ने आर एस एसआई यूपी अपडेट 2024 के आयोजन पर जानकारी देते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। आरएसएसडीआई यूपी चैप्टर के सचिव डॉ. अजय तिवारी ने आयोजक टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी के प्रति आभार ज्ञापन सचिव डा प्रमोद चौधरी सचिव आरएसएसडी यूपी अपडेट 2024 ने किया। इस अवसर राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई विशेषज्ञों ने इस सम्मेलन में वक्ता के रूप में भाग लिया, जिनमें डॉ. वरेश नागार्थ, प्रोफेसर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. महिम मित्तल व डॉ. राज किशोर सिंह , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक तिवारी, अयोध्या से डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. कन्हैया अग्रवाल व नेपाल से आये डॉ ब्रिजेंद्र श्रीवास्तव रहे । इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई ज़िलों के क़रीब १५० डॉक्टरो ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *