हीटवेव से जन हानि या पशु हानि होने पर पोस्टमार्टम अवश्य कराया जाय

बस्ती 06 जून ., वर्तमान समय में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के कारण भीषण गर्मी, गर्म हवा, लू व तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वि./रा. कमलेश चन्द्र ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान को अधिकतम तापमान माना है। शासन द्वारा समाचार पत्रों  में प्रकाशित खबरों की गंभीरता से संज्ञान लिया जा रहा है।
उन्होने जनपद के समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि उनके कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत कोई जनहानि या पशुहानि हीटवेव के कारण हो रही है, तो उस दशा में मृतक का पोस्टमार्टम अनिवार्य रूप से करायें, जिससे कि मृत्यु के कारण की पुष्टि हों सकें और यदि प्रभावित व्यक्ति की मृत्यु हीटवेव से होना प्रदर्शित होता है, तो आपदा मोचक निधि गाईडलाइन के अनुसार तत्काल अहैतुक सहायता दिया जाना सुनिश्चित करें तथा वांछित सूचना निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिवस प्रातः 10.30 बजे तक आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन के व्हाट्सएप नं0-7388893177 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *