–
बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले शराब के ठेके बंद करने का मकसद था कि चुनाव में शराब का प्रलोभन देकर वोट की खरीद-फरोख्त न हो। लेकिन सेल्समैन पर इसका असर पड़ता नहीं दिखा। 23 मई को शाम छह बजे से 25 मई को मतदान की समाप्ति की तक सभी शराब के दुकानों को डीएम अन्द्रा वामसी ने बंद रखने का आदेश दे रखा था। कोतवाली थानाक्षेत्र के सोनूपार देशी शराब का सेल्समैन धड़ल्ले से रात दस बजे निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर शराब बेंच रहा था। शिकायत मिलने पर शहर कोतवाल विजय दुबे, आबकारी इंसपेक्टर सुनील कुमार की संयुक्त टीम छापेमारी कर सेल्समैन को दुकाने के पीछे के रास्ते से शराब बेंचते हुए धर दबोचा। शराब बेचने व खरीदने वाले अभियुक्तों के कब्जे से 200 एमएल के आठ टेट्रा पैक बरामद किए। पुलिस ने शराब के खरीदार दिनेश यादव निवासी हारनाडावर थाना गौर जनपद व सेल्समैन बिटेश्वर निवासी केशवपुर थाना बड़हरा जिला आरा बिहार के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपी एक्ट), एक्साइज अधिनियम व आइपीसी 188 के तहत चालान कर कर जेल रवाना भेजा गया है।