बस्ती 25 मई , बस्ती मण्डल के तीनो लोकसभा
क्षेत्रो बस्ती,डुमरियागंज तथा संत कबीर नगर मे चुनावी सरमर्गी अपने चरम
सीमा पर पहुंच गया कल ’’शनिवार’’ को तीनो लोकसभा क्षेत्रो मे 59 लाख से
अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।
शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रो ने बताया है कि मण्डल के तीनो लोकसभा क्षेत्रो बस्ती,डुमरियागंज तथा संतकबीरनगर मे 25 मई दिन शनिवार को मतदान कराने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है मतदान के दिन सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है प्रत्येक बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगे। प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे तैनात बूथ लेवल
अधिकारी (बीएलओ) द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांट दिया गया है।
बस्ती लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी,डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी तथा संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी मैदान मे है इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस्ती लोकसभा क्षेत्र मे 19 लाख 2 हजार 9 सौ 14 मतदाता,डुमरियागंज मे 19 लाख 61 हजार 7 सौ 94 मतदाता और संतकबीरनगर मे 20 लाख 71 हजार 9 सौ 96 मतदाता करेगे।