महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l अयोध्या धाम के लक्ष्मण घाट पर है रघुनाथ भवन अयोध्या के समस्त पीठाधीश्वर बने साक्षी संतो को अंगवस्त्र और दक्षिणा से किया सम्मानित संतो के लिए इस मौके पर भंडारे का आयोजन अयोध्या के लक्ष्मणघाट स्थित रघुनाथ भवन मंदिर में मंहथाई समारोह का आयोजन किया गया.इस दौरान अयोध्या के समस्त पीठाधीश्वर की उपस्थिति में समारोह को सम्पन्न किया गया।