प्रयाग राज में 25 मई के चुनाव को लेकर पुलिस के इंतज़ामात पुख्ता,

अनुराग लक्ष्य, 23 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
यूं तो देश भर के चुनाव में अभी तक कहीं से कोई खास अड़चन या नकारात्मक खबरें नहीं सुनने को मिलीं हैं फिर भी अपने अपने ज़िले के पर्षाश्निक अधिकारी कोई कमी अपनी तरफ से नहीं छोड़ना चाहते। इसी मद्दे नज़र प्रयागराज पुलिस ने किया मार्च पास्ट, और शहर को सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया।
प्रयागराज , 25 मई को होने वाले मतदान को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अफसरों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है दूसरे प्रान्तों से CRPF BSF RPF की कम्पनियों ने प्रयागराज शहर में डेरा डाल दिया है आज पुलिस अफसरों ने पूरी फोर्स के साथ शहर और ग्रामीम इलाको का दौरा किया और लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए मतदान के प्रति प्रेरित किया। तीनो ज़ोन के DCP अपने अपने ज़ोन में लगातार खुद ही निगरानी कर रहे है। हज़ारों नम्बरो को सर्विलांस पर लगाया गया है और पूर्व के चुनावों की समीक्षा में चिन्हित किये गए अराजकतत्वों पर भी पुलिस की निगरानी लगातार चल रही है। आराजकतत्वों पर नजर रखने हेतु निर्देश दिया गया। ताकि चुनाव परकिर्या में कोई बाधा न आ सके। प्रयाग राज की जनता भी इस सराहनीय कदम की भूरी भूरि परशांशा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *