बस्ती मई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के खझौला कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल युवक की मौत हो गई। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव निवासी रियासत अली (36) दोपहर बाद बस्ती से घर लौट रहे थे खझौंला कट के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। पुलिस ने एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।