वर्मा अपनी बुद्धि को क्यों करते हो खोट।
निर्भय होकर बूथ पर जाकर दो तुम वोट।
मत देने का मिला है जब तुमको अधिकार।
तब बोलो क्यों कर रहे तुम इसका प्रतिकार।
भारत माता के बनो सच्चे वीर सपूत।
अपना मत देकर करो प्रजातंत्र मजबूत ।
“डाक्टर वर्मा” कर रहा आप सभी से अर्ज।
सर्व प्रथम मतदान कर पूरा करिए फर्ज।
प्रजातंत्र में वोट का सर्वोपरि स्थान।
मनोयोग से कीजिए सौ प्रतिशत मतदान ।
*डा० वी० के० वर्मा*
*चिकित्साधिकारी,*
*जिला चिकित्सालय-बस्ती।*