अनुराग लक्ष्य, 19 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
लीजिए साहब, शोर थम गया। लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए अपनी अपनी पार्टियां कल 20 मई को संपन्न होने का इंतज़ार कर रही हैं। इस मौके पर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के साथ धारा 144 के अनुसार मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन लेकर आने को वर्जित कर दिया है।
मुंबई में कुल 2520 मतदान केंद्र हैं । मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में मोबाइल या वायरलेस डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अतिरिक्त उस छेत्र में बैनर, लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल वर्जित है। यह आदेश चुनाव के दिन 20 मई को सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक लागू रहेगा। साथी कोई भी मतदाता चुनाव परिसर में घूम फिर नहीं सकता। ऐसा किए जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर शांति और सुरक्षा के मद्दे नज़र मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित है।