बस्ती मई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी लगातार जारी है। शुक्रवार को देर रात चेकिंग के दौरान कोतवाल पुलिस व एफएसटी ने संयुक्त रूप से एक कार की तलाशी के दौरान 56200 रुपये बरामद किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर शहर कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड के कार्यपालक मजिस्ट्रेट जगतस्वरूप शर्मा व पटेल चौकी पुलिस टीम की ओर से थानाक्षेत्र के पटेल चौराहे पर की गई चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 56 हजार 200 रुपये बरामद किया गया। बताया कि गाड़ी में रखा हुआ कैश बरामद किया गया। कैश के बारे में पूछताछ करने पर पिकअप चालक इखलाक खान निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली बस्ती की ओर से कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। लिहाजा टीम ने बरामद रुपये को सीज कर उसे ट्रेजरी में जमा करा दिया। कैश के बारे में पूछताछ कर कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नही कर सका जिससे मिली राशि को कब्जे में ले लिया गया।