बस्ती मई फ्लाइंग उतर प्रदेश के बस्ती जिले में स्कवायड टीम व प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र कुमार मिश्रा क्षेत्र के पचमोहनी गांव के पास समाजवादी पार्टी का झंडा लगी स्कार्पियो की तलाशी करवाई तो उसमें सवार अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी निवासी ग्राम पटखौली के पास से 67500 रुपये बरामद हुआ। पूछताछ पर अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी ने बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं लेकिन मौके पर इन रुपयों के सम्बन्ध में कोई कागजात नहीं दिखा सके। टीम ने इसकी सूचना तत्काल एआरओ / एसडीएम भानपुर आशुतोष त्रिपाठी को सूचित किया। उसके बाद 67500 रुपये को कब्जे में लेकर सीज कर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।