बेगम खैर गर्ल्स इंटर के कालेज के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली 

बस्ती : बेगम खैर गर्ल्स इंटर के कालेज के शिक्षकों एवं छात्रों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे भी लगाए गए।

बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मुस्लिमा खातून की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ कालेज से निकली रैली कम्पनी बाग चौराहा होते हुए तिरंगा चौराहे पर आई। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। चौराहे से रैली वापस होकर विद्यालय परिसर में पहुंचकर गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मुस्लिमा खातून ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ऐसे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित करने के लिए निर्देशित किया है । जहां की महिलाएं सामान्य रूप से मतदान करने के लिए बाहर नहीं निकलती है । ग्रामीणों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 प्रत्येक व्यक्ति को मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं। इसमें मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है। 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोग को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त परिवार और छात्राएं भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *