*
गोंडा ,केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन श्री राम करन चौधरी इण्टर कॉलेज, केशव नगर, मनकापुर, गोंडा में किया गया। अभियान की शुरुआत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं जनमानस को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम वर्मा उप प्रधानाचार्य और विशिष्ट अतिथि के रुप में जसपाल कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम वर्मा ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत को मजबूत बनाने के लिए सभी को इमानदारी से वोट डालने जाना है और अपने गांव के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने बताया कि देश के हर नागरिक को अपने मत डालने का अधिकार है अपनी मर्जी से देश को, समाज को सुदृढ़, विकास एवं उन्नति करने वाले व्यक्ति को चुनाव में वोट करें।
विशिष्ट अतिथि जसपाल कुमार ने कहा कि देश का वह हर नागरिक जिसकी उम्र अठारह वर्ष हो चुकी और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वह वोट देकर अच्छी सरकार को चुन सकता हैं साथ ही आने वाले मतदान तिथि 20 मई, 2024 को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर से जरूर करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,लखनऊ ने किया और मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की देश का लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। आप मतदान तिथि पर सबसे पहले मतदान करने के बाद ही कोई अन्य काम करे। आपके एक एक मत से अच्छी सरकार बनेगी और भारत को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आमजन के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत लोक कलाकार सहीराम पांडेय एंड पार्टी, गोंडा के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित संदेशप्रद लोक गीत प्रस्तुत किया गया।
अगला मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम दिनांक 17 मई 2024 को राम अक्षयवर पाठक इण्टर कॉलेज, दतौली, कूड़ासन, गोंडा में सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह, राम कुमार, अवधेश कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, अंजली, साक्षी गुप्ता, आरती वर्मा, श्रृष्टि वर्मा, वेद प्रकाश सहित लगभग 150 विद्यार्थी व विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।