बस्ती मे हो गया बड़ा हादसा तीन साधुओ की कैसे हो गयी मौत आईये जानें

बस्ती 15 मई , परशुरापुर थाना क्षेत्र में बुद्ववार को एक बड़ी सड़क
दुर्घटना हो गयी जिसमे तीन साधुओं की मौत हो गयी है जिससे पूरे जनपद मेशोक की लहर दौड़ गयी है।
सिकन्दरपुर गांव के समीप मखौड़ा धाम से 84 कोसी परिक्रमा पूर्ण करकेअयोध्या जाते समय तीन साधुओं को एक पिकप ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी
मौत हो गयी है।  आपको बताते चलें कि मखौड़ा धाम से 84 कोसी परिक्रमा पूर्ण करके तीनसाधु राम मिलन पाल निवासी ग्राम भागीपुर थाना इनायतनगरअयोध्या,अच्छेलाल,रामभजन निवासी ग्राम डिगुरी थाना पनियरा जनपद महराजगंजदर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित पिकप ने टक्करमार दिया जिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गयीहै। कुछ लोगो का कहना है कि ये पिकप साधुओं की टीम का है लेकिन अभीस्पष्ट नही हो पा रहा है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटनासे पूरे जनपद मे शोक की लहर है। पुलिस ने तीनो साधुओं के शवों को कब्जेमे ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *