रंगोली के रंग के संग, जीतेंगे शत प्रतिशत मतदान की जंग – बी एस ए

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत स्वीप कोर टीम द्वारा रंगोली का निर्माण किया गया और मतदान हेतु शपथ लिया गया, रंगोली निर्माण में सत्या पांडेय, निधि सिंह, नेहा, चित्रा त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, कुलदीप सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव, दिव्यांश त्रिपाठी आदि की सहभागिता रही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया 1 मई से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं और धरातल पर चुनाव के दिन इसका अंतर देखे जाने की पूरी उम्मीद है, बनाई गई रंगोली में वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट वीवीपैट और जागरूकता स्लोगन रंगोली को आकर्षक बना रहा है और सार्थक संदेश समाज में प्रेषित कर रहा है। लेखाधिकारी गुलशन उवर, जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी, अमित मिश्रा, राजेश प्रजापति, अजय सोनी, संतोष गुप्ता, अकरम हुसैन, आशा त्रिपाठी, रागिनी त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, सिद्धांत प्रजापति, रवि कुमार, सुनील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *