श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों, सदस्यों में परिचय पत्र का वितरण

बस्ती। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के बस्ती शाखा के  पदाधिकारियों और सदस्यों में परिचय पत्र का वितरण जिलाध्यक्ष डा. वी0के0 वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गौड़ की मौजूदगी में गोटवा स्थित पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल सभागार में किया। डा. वर्मा ने कहा कि पत्रकारों के पास यूनियन का परिचय पत्र होना आवश्यक है जिससे वे अपने दायित्वों का पालन निष्ठापूर्वक कर सके।
संरक्षक डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’  राजेश कुमार पाण्डेय महामंत्री, राकेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, धर्मेन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार उपाध्यक्ष, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश गिरी सचिव पद  इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक द्विवेदी, देवेन्द्र पाण्डेय, जय प्रकाश उपाध्याय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव आदि में परिचय पत्र का वितरण किया गया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गौड़ ने कहा कि पत्रकारिता के अपने दायित्व हैं, पत्रकारों को इस भूमिका पर खरा उतरना होगा।  वे इस क्षेत्र की पवित्रता और विश्वास को बचाये बनाये रखने में योगदान दें। संरक्षक डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि ज्ञान पत्रकारिता की आवश्यक शर्त है। निरन्तर अध्ययन आवश्यक है।
जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पत्रकारों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराया जाय। परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में लवकुश सिंह, राकेश तिवारी, राजेन्द्र उपाध्याय,  राम विलास कसौधन, फैय्याज, अनिल कुमार श्रीवास्तव, श्री प्रकाश गुप्ता, मो. कलीम, मो. रिजवान, सुमित जायसवाल, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, कपीश मिश्र, लवकुश यादव, अनूप मिश्र,  आशुतोष नारायण मिश्र, बजरंग प्रसाद शुक्ल, शिवेश शुक्ल, जितेन्द्र कुमार, जय प्रकाश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *