बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है आपको बताते चलें कि सिंगापुर की एक फर्म में नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजों 3.04 लाख रुपये ठग लिए। रकम अदा करने के बाद पीड़ितों ने संपर्क करने का प्रयास किया तो गैंग के सदस्यों ने मोबाइल बंद कर लिया। ठगे जाने की आशंका में पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली और अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी करने का केस दर्ज करवाया है। लालगंज थानाक्षेत्र के रौता गांव निवासी रामप्रकाश चौधरी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि फोनपे के जरिए ऑनलाइन दो लाख नौ हजार 999 रूपये और 60 हजार रुपये मेउिकल कराने व 35 हजार रूपये इस दौरान लखनऊ में रहने के नाम पर कृष्णलाल यादव निवासी ग्राम पोखरनी थाना नगर, गुड्डू चौधरी व आकाश निवासीगण गुलरिहा थाना कलवारी जनपद ने ले लिए। रकम लेने के बाद जमा होने के बाद उन तीनो से सिंगापुर भेजे जाने की बात हुई तो या तो आरोपियों के मोबाइल बंद मिले या नॉट रीचेबल हो गए हैं। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली और अदालत के आदेश पर तीनो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।
Post Views: 210