बस्ती। सरकारी सेवा में रहते हुए विभिन्न सम्मानित एवं समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े रहने वाले लोगों में शुमार है कुलदीप सिंह का नाम, बताते चलें कि कुलदीप सिंह नियमित रक्तदान करने और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व के धनी हैं, कुलदीप सिंह के हाल ही में 37वीं बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम किया है, एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ऐसे लोगों के लिए जो रक्तदान करने से कतराते हैं, विगत वर्षों में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ राज शेखर, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आदि जिलाधिकारीगण व अन्य अधिकारियों के हाथों नियमित रक्तदान करने के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रक्तवीर सम्मान से सम्मानित करने की भी कही थी, नियमित रक्तदान के लिए सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अध्यक्ष यूथ कमेटी आदर्श मिश्रा, आशा यादव, राजेश चित्रगुप्त, सतेंद्र सिंह, सीमा तिवारी, सोनी जी, लल्लन चन्द्र त्रिपाठी, कल्पना भदौरिया, सूरज चक्रवर्ती, राजेश कुमार श्रीवास्तव,श्री प्रकाश शर्मा, नक्षत्र सिंह, राम बक्श सिंह, चमन शुक्ला, विजय शर्मा, वंदना तिवारी, केशरी मिश्रा, भारती मिश्रा, आशा यादव, किरन शर्मा आदि ने सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया है।