मतदाता पर्ची प्राप्त न होने पर इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम को सूचित करें मतदाता: डीएम

बहराइच 08 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में राउण्ड-द-क्लाक संचालित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आकस्मिक निरीक्षण कर जनपद में वितरण हो रहे मतदाता पर्ची कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से आमजन से मोबाइल पर बात कर मतदाता पर्ची कार्य का फीड बैक प्राप्त किया। डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से भी मोबाइल पर वार्ता कर निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण कराना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र का भ्रमण कर डोर-टू-डोर जाकर तथा मतदाताओं के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर पर्ची वितरण कार्य की ज़मीनी हकीकत को परखें।

डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची वितरण कार्य की अपने स्तर पर समीक्षा करते रहें तथा शिथिल कार्य करने वाले बूथ लेबिल अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई भी कराएं। जनपद में 13 मई व 20 मई 2024 को सम्पन्न होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रथम दिन से ही भागीरथ प्रयास कर रहीं डीएम मोनिका रानी ने आमजन विशेषकर मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें मतदाता पर्ची प्राप्त करने में कोई समस्या है अथवा पर्ची नहीं प्राप्त हुई है तो तत्काल इसकी सूचना इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 1950 पर अवश्य दें। इसके अलावा विधानसभावार स्थापित दूरभाष नम्बर बलहा 05252-297831, नानपारा 05252-297832, मटेरा 05252-297833, महसी 05252-297834, बहराइच 05252-297835, पयागपुर 05252-297836 तथा कैसरगंज दूरभाष नम्बर 05252-297837 पर भी सूचित कर सकते है। डीएम ने यह भी बताया कि कन्ट्रोल में स्थापित दूरभाष नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते है अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *