बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ग्राम बहडिलवा तरवलिया थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले 24 वर्षीय महेश गौड़ मुंडेरवा थाना क्षेत्र के महादेवा मार्ग पर मचियावां भैंसा पांडे गांव बस्ती के मोड़ पर अज्ञात डीसीएम ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बताते चलें महेश अपने ननिहाल भैंसा पांडे अपने मामा अनिल के घर आए थे मृतक के मामा के तहरीर पर पुलिस ने डीसीएम चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।