पौली। लोक सभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी दौरान चुनाव में किसी तरह के गलत इस्तेमाल की आशंका को देेखते हुए अधिकारियों ने चार पहिया वाहनों एवं संदिग्ध की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को उड़न दस्ता टीम स्टैटिक मजिस्ट्रेट शशिकांत पाण्डेय, चौकी प्रभारी पौली रजनीश राय के नेतृत्व में पौली चौकी के सामने चौराहे पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया गया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट शशिकांत पाण्डेय ने बताया कि मतदान तक सघन चेकिंग जारी रहेगी। इस दौरान जो भी संदिग्ध गाडिया और चुनाव सामग्री मिलेगी विधिक कार्यवाई की जायेगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक रमाशंकर प्रसाद, आशुतोष पाण्डेय, सुरेश यादव,रामईकबाल प्रजापति,बिनोद ,सोनू पटेल मौजूद रहे।