आज 3 मई को हर्रैया विधानसभा भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोयडा से विधायक पंकज सिंह उपस्थित रहे। पंकज सिंह ने कहा आने वाले 25 तारीख को सभी बूथ अध्यक्षों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक संघटनात्मक दल है जिसमें एक बूथ अध्यक्ष भी अपने मेहनत और परिश्रम से भविष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष के भूमिका में कार्य कर सकता है ऐसे में बहुत अध्यक्षों के ऊपर इस चुनाव में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने अतिथि का स्वागत किया।। वही टीनिच में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय मंत्री श्री विनोद पांडेय जी जिलाध्यक्ष श्री विवेकानंद मिश्र जी लोक सभा प्रभारी श्री सेतु भान राय जी लोकसभा संयोजक के डी चौधरी जी विधानसभा प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह जी विधानसभा संयोजक श्री सुखराम गोंड ज़ी सुशील सिंह जी प्रत्युष विक्रम सिंह जी प्रमोद कुमार चौधरी जी राना नागेश प्रताप सिंह जी श्री राम सिंगार ओझा जी श्री उमाशंकर पटवा जी श्री भोला निषाद जी राधेश्याम कमलापुरी जी राजेश पाल चौधरी जी गौरव मणि त्रिपाठी जी विजय गुप्ता जी नागेन्द्र सिंह सिकू जी राजेन्द्र राजभर जी मनोज पाठक जी विनोद सिंह जी हरैया के विधायक अजय सिंह ,लोक सभा प्रभारी श्री सेतभान राय ,संयोजक श्री केडी चौधरी , भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह ,श्रीमती ममता पाण्डेय , देवेंद्र सिंह ,राजेश पाल चौधरी ,आनंद कुवँर ,वैभव पांडेय राम चरन चौधरी , अखंड सिंह , के के सिंहजी ,श्रीष पाण्डेय जी ,हरिद्वार मिश्रा जी , बलराम सिंह ,मृदुल पाण्डेय ,मण्डल अध्यक्ष सुनील तिवारी जी, जवाहर जायसवाल जी , मनीष सिंह जी , शिवचरण जायसवाल जी , समीर चौहान जी सहित सभी मण्डल प्रभारी ,सभी बूथ अध्यक्ष, बीएलए, शक्तिकेन्द्र संयोजक और प्रभारी तथा पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ की उपस्थित रहे।