बस्ती – घर-घर दीप जलाएंगे सबको योग सिखाएंगे, सुबह सवेरे करेंगे योगा विश्व गुरु भारत ही होगा* ऐसे नारे लगाते हुए भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वावधान में योग प्रशिक्षकों द्वारा एक योग जागरण यात्रा सुबह निकाली गई जिसके माध्यम से आमजनमानस को 21 जून को सुबह पाँच बजे शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में आने का न्योता दिया गया। महिला पतंजलि योग समिति बस्ती की जिला प्रभारी कामना पाण्डेय ने महिला योग शिक्षिकाओं का नेतृत्व करते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए माताओं बहनों की बड़ी भूमिका है जो योग के माध्यम से दो कुलों को प्रकाशित करती हैं। ज्ञात हो कि यह योग जागरण यात्रा आर्य समाज गांधीनगर से निकलकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई किसान पीजी कॉलेज में पहुंचकर एक योग शिविर के रूप में परिवर्तित हो गई। यहाँ सभी ने योग प्रोटोकॉल का विधिवत अभ्यास किया। डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर में नाभि ऊर्जा का केंद्र है उसी प्रकार से योगमय जीवन पूरे समाज की ऊर्जा का केंद्र है। इससे अपना जीवन तो दिव्य होता ही है साथ ही समाज को स्वस्थ और निरोग बनाने में सहायता मिलती है। इसी क्रम में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली बस्ती में महिला थाना को जोड़कर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग शिक्षक श्रवण कुमार, वेदान्त सिंह व राममोहन पाल द्वारा गर्दन, कन्धा, कमर एवं घुटनों के लिए सूक्ष्म व्यायाम कराया गया। साथ ही ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन आदि के साथ भस्त्रिका अनुलोम-विलोम एवं शीतली प्राणायाम के साथ ध्यान व संकल्प कराया गया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र आर्य, संदीप भट्ट, शिव श्याम,डॉ नवीन सिंह, गरुड़ध्वज पाण्डेय, सुनीता राजपूत, रंजना त्रिपाठी, विद्या मिश्रा, आर सी मिश्र, चंद्र प्रकाश चौधरी, परवेज आलम मंसूरी, संतोष पाण्डेय, राममोहन, शीला, हरविंदर कौर, पुष्पा सिंह, मीरा सिंह, रश्मि गुप्ता, बबली शर्मा, शन्नो दुबे,जवाहर यादव, देवव्रत आर्य, अजीत कुमार पाण्डेय, नवल किशोर चौधरी, एस एच ओ शशांक शेखर राय, निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी, निरीक्षक अनिल कुमार यादव, अवधेश पाण्डेय, जय प्रकाश पाण्डेय, उमाशंकर यादव, प्रेम प्रकाश राय, शक्ति प्रताप सिंह, निधि यादव और सपना चौधरी आदि सम्मिलित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय