आज दिनांक 18.06.23 दिन रविवार को काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की पाक्षिक गोष्ठी के क्रम में 87 वीं गोष्ठी संस्था के कार्यालय श्रीवास्तव म्यूचुअल फंड यादव कटरा सनबीम स्कूल लहरतारा तिराहे के पास चंदुआ छित्तूपुर में आयोजित की गई । इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री शैलेन्द्र कुमार अमबष्ट जी ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गजलकार जनाब वहीद इकबाल लोहतवी जी रहे। संचालन श्री जयप्रकाश मिश्र धानापुरी जी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष श्री भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
उपस्थित कवियों और शायरों मे, श्री गिरीश पाण्डेय जी , हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी जी ,मुनीन्द्र कुमार पाण्डेय मुन्ना,श्री शैलेंद्र कुमार अमबष्ट जी,श्री राजनारायण पाण्डेय,श्री टीकाराम शर्मा ” आचार्य ” श्री गणेश सिंह प्रहरी, शायर नाशाद बनारसी,श्री जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, श्री जितेंद्र श्रीवास्तव “टोपी”, श्री वहीद एकबाल लोहतवी, शायर श्री तनवीर लोहतवी, श्री लालता सिंह व श्री किशन यादव इत्यादि रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष श्री गिरीश पाण्डेय जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया! अंत में एकाएक सूचना प्राप्त होने पर मकान मालिक के पिता की मृत्यु पर मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।