प्रयागराज। थरवई में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए का ठगी करने का मामला सामने आया है। खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्रनेता कहने वाले गांव पहाड़ीपुर सरायइनायत का रहने वाला राहुल कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी किया है।
भुक्तभोगी मदन सरोज का कहना है कि खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र नेता बताने वाला राहुल कुमार ने सितंबर 2022 में उनके घर पर आकर बताया कि उसकी काफी बड़ी टीम है जो कि अच्छी राजनीतिक पकड़ वाले हैं और लोगो की सरकारी नौकरी लगवाने का कार्य करते हैं। अब तक हम लोगों ने सैकड़ों लोगो की विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी लगवा चुके हैं। इस प्रकार नौकरी का झांसा देकर राहुल कुमार ने 2 लाख रुपए ले लिए और बाद मे न तो कही नौकरी लगवाया और न ही पीड़ित को पैसे वापस किया। पीड़ित द्वारा राहुल से अपने पैसे वापस मांगने पर पैसे देने से मना करते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना थरवई में किया तो जांच के दौरान मामला सही पाए जाने के बाद थरवई पुलिस ने आरोपी राहुल और उसके भाई रोहित के ऊपर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।