बस्ती 30 अप्रैल जनपद से जाने वाले हज यात्रियों को जिला स्तर पर जामा मस्जिद एवं मदरसा जामिया हनफिया, रहमतगंज गॉधीनगर में मैनिगोकोकल मेनिनजाइटिस का टीकाकरण एवं ओरल पोलियों ड्राप आगामी 04 मई को प्रातः 10 बजे से निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी आर.एस. दुबे ने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इस दिन प्रातः 9 बजे नियत टीकाकरण स्थल पर पहुॅचकर कार्य का सम्पादन करना सुनिश्चित करें।