राही, भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित जमालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वही एक की हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात एक ही बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घर जा रहे थे तभी अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक में सवार रामनिवास (30)निवासी गुरगुजपुर थाना जगतपुर, राजबहादुर( 35)निवासी अकोहरी हल्दी टीकर थाना जगतपुर व रामस्वरूप (40)गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने रामनिवास व राजबहादुर को मृत घोषित कर दिया।वहीं रामस्वरूप की हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया गया। भदोखर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।