बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक गांव में आई बारात दौरान एक व्यक्ति पर थप्पड़ पर मारने के विवाद पर दो पक्षों में खूनी जंग की घटना सामने आई है। लाठी, डंडे को लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। प्राणघातक हमले दोनो तरफ से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के देवरावं गांव की है। शनिवार शाम को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी लेकर टूट पड़े। इस विवाद में पांच व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दोनों पक्षों ने विवाद की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है।
इस संबंध में देवरावं निवासी बब्लू निषाद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन की शादी थी। शादी में नीरज के घर से बारात जाते समय विपक्षी ने मेरे भाई मनीष को थप्पड़ मार दिया था। शनिवार को जब मै अपने भाई के साथ विपक्षीगण के घर जाकर पूछने लगा कि मेरे भाई को क्यो मारे हो इस पर विरोधी एक राय होकर दौड़ा लिए घर मे घुस हमला कर दिया जिसमें मै बेहोश हो गया।घर के अन्य लोग भी घायल हो गए पुलिस ने बब्लू की रिपोर्ट पर आरोपियों नीरज, सुशील, जोगिन्दर, सनी, अर्जुन, अशोक, रामरूप, सूरज,जगदीश,विशाल, मुन्ना व रोशन पर हत्या के प्रयास व दूसरे पक्ष के नीरज की रिपोर्ट पर मदन जायसवाल, बबलू, ललित, रोहित, नालांबर, सुनील, रामशरन, लालजी, शिंकू, डिक्की व राकेश के खिलाफ भी प्राणघातक हमला, बलवा मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले में तीसरा केस अर्जुन की तहरीर पर गांव के बब्लू, मनीष, ललित, राहित व सुनील के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दिया है।