बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सस्ता मिनरल वाटर देने के नाम पर एक व्यापारी के साथ 1.31 लाख रुपये की धोखाघड़ी की घटना सामने आई है। पुलिस ने पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के मंगल बाजार निवासी व्यापारी अजय चौरसिया की तहरीर पर फ्राड का केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। ठगी के शिकार बने अजय ने बताया कि 18 अप्रैल 24 को भगवती सेल्स कारपोरेशन रक्षक बिहार अमबाला रोड जगाधारी यमुनानगर, हरियाणा से ऑनलाइन 1700 पेटी मिनरल वाटर की बुकिंग किया गया था। कई किस्तो में कारपोरेशन के विभिन्न खाता नंबरों में कुल एक लाख 31 हजार 870 रुपया भेज दिया। पूरा पेमेंट देने के बाद भी कम्पनी की ओर से सामान की डिलीवरी नहीं की गई। धोखाधड़ी करके रुपया हड़प लिया गया। पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर प्रभारी को देकर घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दिया है।