बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोनहा सोनहा थानाक्षेत्र से पन्द्रह बर्षीया किशोरी के अगवा कर लिए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर संतोष विश्वकर्मा निवासी नउवागांव खास बडाडीह के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी गई है।