बस्ती – मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष लालगंज नेतृत्व में कस्बा महादेवा चौराहा स्थित मोबाइल की दुकान में हुई मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/24 धारा 457/380 IPC वादी द्वारा पंजीकृत कराया गया था जिसके सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त की पतारसी, सुरागरसी में आज दिनांक 27.04.2024 को ग्राम मुस्तफाबाद थाना वाल्टरगंज बस्ती से अभियुक्त रवि पुत्र शिव कुमार साकिन उपर्युक्त को चोरी के चार अदद मोबाइल के समय 13.15 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामदगी के समान का विवरण 04 अदद मोबाइल, कुल 6 अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वालें पुलिस टीम के विवरण में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ थाना लालगंज जनपद बस्ती , उ0नि0 अवनीश कुमार सिंह थाना लालगंज जनपद बस्ती , का0 विजय कुमार यादव थाना लालगंज, बस्ती ।