पौली अप्रैल ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए सरकार जहाँ साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रही है। वही पंचायतों मे तैनात सफाईकर्मियों व विभागीय जिम्मेदार् अधिकारियो के लापर्वाही के चलते पंचायतों की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसका नमुना
विकास खन्ड पौली के ग्राम पंचायत धौरहरा में जाम पड़ी नाली , पंचायत भवन पर गंदगी का अंबार है शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है। गांव वाले शादी बिबाह के समय मजदूर लगा कर पंचायत भवन को कराते हैं साफ जिससे
ग्रामीण जितेंद्र गुप्ता महेश चौरसिया इंदल गुप्ता, बजरंगी गुप्ता अमन ,चंद्रभान यादव ज्ञान जी, विजय कुमार अभिषेक विश्वकर्मा, उदय राज अग्रहरी ने बताया कि गाँव मे तैनात सफाई कर्मी न जाने कब आते हैं लेकिन हम लोग के घरों के सामने की नाली और पंचायत भवन की कभी नहीं होता साफ और गाँव की सडको व गलियो मे गन्दगी जमा हो गई है। सार्वजनिक व अन्य जगहो पर जमा हुई गन्दगी से उठ रही दुर्गन्ध लोगो का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। हम सभी को अब संक्रामक बिमारी फैलने की आश्ंका सताने लगी है।
ग्राम प्रधान उदय राज अग्रहरी ने बताया कि धौरहरा गांव का एक पूरवा पूरेसुखलालपुर है जहां सफाई कर्मी तैनात ही नहीं है उस पुरवे पर हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है।
इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत दल सिगार यादव ने बताया कि यदि इस तरह समस्या है तो उस ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी को भेज कर सफाई कराई जाएगी और न कार्य करने पर उक्त के उपर कार्य वाई किया जाएगा।