महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में परिक्रमा मार्ग प्रहलाद घाट स्थित श्री हनुमत ध्यान भवन मंदिर में पूर्व महंत रामदास महाराज के चित्र पर फूल माला श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी वरिष्ठ संतो महंतों ने श्री हनुमत ध्यान भवन के महंत पवन कुमार दास फलाहारी ऊंची खड़ाऊ वाले के सानिध्य में पूर्व महंत रामदास महाराज का 35 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। श्रद्धांजलि अर्पित के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित संत महंत व भक्तगणों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए । और पवन कुमार दास फलाहारी द्वारा दान दक्षिणा देकर स्वागत सत्कार किया गया। श्री हनुमत ध्यान भवन मंदिर के महंत पवन कुमार दास फलाहारी ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया की गुरु रामदास महाराज के कृपा व दिखाएं मार्ग पर चलकर मानव कल्याण हेतु सनातन धर्म की रक्षा संत सेवा गौ सेवा विद्यार्थी व भक्तों की सेवा हेतु सारा जीवन समर्पित है। आज हमारे पास जो कुछ भी है वह उन्हीं की कृपा से है संतों पर भगवान की कृपा व भक्तों की सहयोग से सभी कार्य संपन्न होता है। जीवन का सारा समय भगवान की भजन व भक्तों की सेवा हेतु समर्पित है पवन कुमार दास फलाहारी आगे बताते हैं की सभी लोग भगवान की आदर्श पर चलकर जीवन को धन्य करें सभी भक्त अयोध्या आए और प्रभु का दर्शन करें।