महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में मोहल्ला बेगमपुरा स्थिति अवध बिहारी कुंज मंदिर में पुन्य तिथि संत सुखी दस फलाहारी की तीसरी पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाया गया संत सुखित दास फलाहारी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर संतो महंतों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया अवध बिहारी कुंज के पिठाधीश्वर महंत गणेश दास महाराज के सानिध्य में सुखित दास महाराज की पुण्यतिथि के तीन दिवसीय रामायण पाठ राम कथा का आयोजन कर भजन संध्या का आयोजन की धूम रही पुन्य तिथि पर बृहद भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें संतों महंतों को दक्षिण भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया साथ ही लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर लोग धन्य हुए। अवध बिहारी कुंज के पीठाधीश्वर महंत गणेश दास ने बताया संत सुखित दास महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से मंदिर में सनातन धर्म की रक्षा हेतु संत सेवा गौ सेवा गरीबों की सेवा निरंतर होती रहती है । आज की पुण्यतिथि में गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली समेत कई प्रदेश के भक्तों ने उपस्थित होकर भोजन प्रसाद ग्रहण का कृतार्थ हुए एक सवाल के जवाब में महंत गणेश दास कहते हैं जो अवध बिहारी की शरण में है उनकी कृपा सदा भक्तों पर भारी बनी रहती है विश्व शांति मानव कल्याण समाज उत्थान हेतु निरंतर हमारा मंदिर प्रबंधन की ओर से धार्मिक कार्यक्रम पूजा पाठ हवन व कथा के माध्यम से समाज की कुरीतियों को समाप्त करने में प्रयास बना रहता है उक्त पुन्य तिथि पर सैकड़ो संत महंत और गृहस्थ मौजूद थे।