महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या मयाबाजार । ग्रामीण क्षेत्र में बच्चो को बेहतर शिक्षा के लिए स्थापित सी0बी0एस0 इंटर कॉलेज मया बाजार के छात्र छात्राओ ने बेहतर परिणाम देकर नाम और मान बढ़ाया है l उक्त बाते सी0बी0एस0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जे0 पी0 सिंह ने कहा l आज सी,बी,एस इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में मेधावी छात्र एवं छात्राओं विद्यालय परिवार द्वारा एक समारोह का आयोजन कर छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया l श्री सिंह ने कहा कि जिन छात्र एवं छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा में खूब मेहनत की है उनका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है l जिन छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट किसी कारणबस कम आया अच्छा नही आया है उनको और मेहनत करने की जरूरत है l ताकि वे छात्र एवं छात्राएं किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर घर परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन कर सके l इस अवसर पर प्रधानाचार्य जे0 पी0 सिंह , अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में हरिकृष्ण उपाध्याय , दिनेश सर , अंकित सर , अखिलेश कुमार मौर्या , लाजो जी , रश्मि यादव , आकांक्षा दूबे , ज्योती विश्वकर्मा , शालू मौर्य , रुबी मौर्य , प्रिया वर्मा , राजलक्ष्मी सिंह , आंचल यादव , मेधावी छात्र एवं छात्राएं इंटरमीडिएट में मौसमी , पलक गुप्ता , राजू , रामसुत , अभिषेक , महिमा , हाईस्कूल में निष्ठा सिंह , उत्कर्ष स्वरूप, आशीष कुमार , राजन , अंशिका शर्मा , कुनाल सिंह , आदि ने इंटर कालेज के साथ अपने घर परिवार का मान बढ़ाया है ।