आग लगने से लाखों की संपत्ति स्वाहा

बस्ती।    अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आग से लोगों की तबाही जिले में लगातार जारी है। अलग-अलग आठ स्थानों पर लगी आग से बगीचे, बांस की खूंटी, रिहायसी घर और गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। बचाव करने के लिए खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर गुड्डू आग की चपेट में आकर घायल हो गए।ट्रैक्टर भी जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीणों एुबुलेंस की मदद से चालक को जिला अस्पताल भिजवाया। । आग बुझाने में दिन अग्निशमन विभाग की टीम जुटी रही। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हर्दिया गांव में दिन में करीब दो बजे लगभग आग लग जाने से रिहायसी छप्पर का मकान आग के चपेट में आ गया। घर में रखा सारा समान जल गया। हाथाखुर्द गांव के सिवान में गेहूं के डंठल में अचानक आग लग गई। जब तक लोग बुझाने का प्रयास करते की आग की लपट हर्दिया गांव में पहुंच जाने से इंद्रप्रकाश की घारी, चर्नी जल कर नष्ट हो गया।विजयनाथ, अमरजीत का छप्पर, कृष्ण चंद्र का भूसा, कृष्ण कुमार के घर के बाहर रखा जनरेटर जल गया। लालगंज थानाक्षेत्र के कुम्हियां व रक्शा गांव के सिवान मे अज्ञात कारणों से लगी आग तेज हवा होने के कारण विकराल हो गई। गौरा गांव के सीवान का डंठल जल गया। गनीमत रही कि गेहूं की फसल खेतों से कट चुका था, केवल डंठल ही खेतों में जल रहा था।आग से बचाने के दौरान खेत को जोताई कर रहे ट्रैक्टर में आग लग गई। जब तक गांव के लोग व फायर ब्रिगेड की टीम ट्रैक्टर तक पहुंचती तब तक ट्रैक्टर चालक गुड्डू भी आग की चपेट में झुलस कर घायल हो गए। ग्रामीणों ने ड्राइवर गुड्डू को एंम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बस्ती के लिए भिजवाया।। गौर थानाक्षेत्र के भटहा जंगल, लालगंज थानाक्षेत्र के अकेला, कपरीखुर्द,पिपराचीतर, मुंडेरवा के जोगिया, परासी गांव में गेहूं के खेत में तथा कोतवाली थानाक्षेत्र के मूड़घाट गांव में हर्रैया के जगदीशपुर जोगियहवा व नगर थानाक्षेत्र के फुटहिसा संसारपुर गांव में आग लगने की घटनाएं हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *