बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई

 

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धनगढ़िया,सिद्धार्थ नगर में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती (स्मृति दिवस) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम प्रातः 10:00 बजे प्रभारी प्रधानाचार्य/ शैक्षणिक /गैर शैक्षणिक कर्मचारी/ छात्रावास सहायक (गृह माता)एवं छात्राओं द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया गया.
विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा भारतीय संविधान के निर्माण में उनका योगदान और समाज सुधारक के रूप में रूप में उनकी भूमिका पर उद्बोधन दिया गया.
छात्राओं द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए गए कार्यों एवं संविधान निर्माण में योगदान पर निबंध/ भाषण/ चित्रकला/ स्लोगन/ पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भविष्य में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। चित्रकला निर्माण में कक्षा 12 की छात्रा अमृता, सोनिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ पोस्टर निर्माण में कक्षा 12 की छात्रा आशा, महक तथा अमृता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा आकृति मिश्रा व अनामिका त्रिपाठी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा स्वाति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। *अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा कुशल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ*।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा,”शिक्षा आपके जीवन में परिवर्तन लाती है तथा सफलता के द्वार खोलती है. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि अपने जीवन के अंधकार को ज्ञान के प्रकाश से हम दूर करें. बाबा साहब की सोच और विचारों ने गरीब और पिछड़ों का सामाजिक उत्थान किया. बाबा साहब का मानना था कि हमारे बीच किसी जात-पात अमीर- गरीब की दीवार नहीं होनी चाहिए हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं जीवन लंबे होने की बजाय महान होना चाहिए”। अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *