बाइक स्टंट से रोकने पर सगे भाइयों ने सिपाही से की अभद्रता, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर (आरएनएस)। दो सगे भाइयों ने कानून हाथ में लेते हुए सिपाही को खुलेआम दबंगई दिखाई। आरोप है कि सगे भाइयों ने सिपाही की वर्दी की कालर पकड़ा, उसके हाथ हाथापाई और गाली-गलौज किया। जिसके बाद सिपाही ने दोनों भाइयों के विरुद्ध बल्दीराय थाने में तहरीर दिया। जिस पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा चैराहे का है। बताया जा रहा है कि दो सगे भाई थानाक्षेत्र के अलियाबाद निवासी नदीम उर्फ शालू व उसका भाई पुत्रगण जहीर चैराहे पर दो दिन पूर्व बाइक लेकर पहुंचे। यहां दोनों भाई बाइक से स्टंट करने लगे। वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। खतरा मंडरा रहा था कि कही दोनों भाई किसी अनहोनी का शिकार न हो जाए। ऐसे में वहां ड्यूटी पर मौजूद बल्दीराय थाने के सिपाही अयोध्या साह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। बताया जा रहा है कि सिपाही ने दोनों भाइयों को ऐसा करने से मना किया तो ये बात उन्हें नागवार गुजर गई और दोनों दबंगई पर उतर आए। आरोप है कि दोनों ने सिपाही की कालर पकड़कर उसके साथ हाथापाई व गाली गलौज किया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद सिपाही ने थाने पर नामजद तहरीर दी। जिसमें एससी/एसटी समेत कई गंभीर धाराओं में दोनों सगे भाइयों पर आज केस दर्ज किया गया है। बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि आरोपी नदीम उर्फ शालू व उसके भाई के खिलाफ जाति सूचक शब्द, गाली गलौज करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
अग्निशमन सेवा दिवस पर वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *