–
बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल से दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाशमें आया है मामला जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अभियुक्त अभी भी उसे धमकी दे रहा है। पुलिस उसे उसे पकड़ने में फिलहाल नाकाम रही है। पीड़िता एसपी कार्यालय बस्ती पहुंची और पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि पढ़ाई के दौरान थाना क्षेत्र के बैदोलिया गांव का फूलचंद उसके साथ छेड़खानी करता था और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। किया।आरोपी के भाई ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।पीड़िता का कहना है कि पहली अप्रैल को अपनी फरियाद लेकर थाने पर आई थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उसे थाने से भगा दिया गया। गुरुवार को जब मामला पुलिस कप्तान के पास पहुंचा तब जाकर देर शाम कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।