बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में देवी-देवता पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने 20 नामजद समेत 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दिया है। धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण सामने आने पर पोस्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने श्याम किरन वर्मा निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली की तहरीर पर अदनान, फिरोज खान, आमिर निवासी माली टोला, जीशान, आकिब, इल्हाम, हमजा सिद्दीकी, उमर मलिक, शानू पठान, दानिब पठान, आशिम अली, आसिफ खान, आफताब निवासी तुरकहिया, इस्तियाक, मो. हारीस, सिराज, आसिफ अंसारी निवासी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती, कैद खान, सलीम निवासी गावगोड़िया, उमेर समेत 40 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने कहा कि अभद्र टिप्पणी के मामले को गंभीरता से लेकर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।