बस्ती11 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अलग-अलग छह गांवों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह महिलाओं समेत बत्तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज किया है। आपको बताते चलें कि रुधौली थानाक्षेत्र के परसादमया गांव में गेहूं काटने की बात को लेकर ओमप्रकाश चौधरी को गांव के ही राजेश्वरी, प्रेमलता, अखिलेश,दिलीप ने मिल कर पिटाई कर दिया ,रुधौली क्षेत्र के नकहा गांव में सरसों के डंठल रखने की बात को लेकर रामशरन को उसके गांव के ही मुस्ताक, हाजरा खातुन, जरीना व नजमा ने मिल कर पिटाई कर दी। रुधौली थानाक्षेत्र के ही रघुनाथपुर गांव में सुशाीला देवी को रोशनी, रामसहाय, गेना देवी उर्फ मलाही मारपीट कर घायल कर दिया। वाल्टरगंज क्षेत्र के डमरुआ जंगल टोला सहाउतपुर में राधेश्याम को गांव के ही प्रमोद, रितेश, रत्नेश व कुसुम ने धमकी देकर पिटाई कर दी। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र गनेशपुर चौरवा के गांव के पास धर्मेन्द्र कुमार को सुनील पाल निवासी चौरवा ने धमकी देकर पिटाई कर दी। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के पतिला गांव मो. शमी की गांव के ही इसराइल, इकबाल, इस्लाम, इल्ताफ समेत 16 लोगों ने पिटाई कर दिया इन सभी मामलों को पुलिस ने दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।