प्राथमिक विद्यालय हरपुर  में अंकपत्र वितरण, विदाई समारोह एवं स्मार्ट क्लास का उद्द्घाटन 

बच्चों पर देश का भविष्य –  बी. ई. ओ.

सहजनवां( गोरखपुर) आज के बच्चे ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं, इन्ही के कंधो पर देश का भविष्य टिका है। इन्हें अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही बच्चों में शिक्षक उच्च संस्कार डालें, जिससे बच्चे शिक्षित होकर सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी बनें।

उक्त बातें 10.04.2024 को सहजनवां विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय विद्यालय हरपुर में आयोजित अंकपत्र वितरण, स्मार्ट क्लास के उद्दघाटन एवं कक्षा पांच के बच्चों के विदाई समारोह को संबोधित करते  हुए मुख्य अतिथि  खण्ड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी ने  कही । प्राथमिक शिक्षक संघ सहजनवा के अध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि जो बच्चे इस वर्ष कक्षा में स्थान नही बना पाएं हैं, उन्हे पूरे मनोयोग से पढ़ने की जरूरत है जिससे वे आगे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। ग्राम प्रधान मदन मुरारी गुप्ता ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है ।सभी अभिभावक समय से बच्चों  को विद्यालय भेजते रहें, जिससे गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

कार्यक्रम को ए आर पी अखिलेश दीक्षित, प्रवीण पाण्डेय, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र मिश्र ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन ए आर पी सुनील दुबे ने किया।

इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत दीप  प्रज्वलित कर, माँ सरस्वती  के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा कक्षा एक से पाँच तक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अंक पत्र एवम् क्रमशः स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक उनके अभिभावकों की उपस्थिति में उन्हें प्रदान करके सम्मानित किया।इस अवसर पर आकांक्षा राय, साधना शुक्ल, राधेश्याम पाठक, आशुतोष कुमार, सोनिया, कमलावती, दुर्गावती, सुधा, पूजा, कुसुमलता आरती, कौशल्या, सुनीता, सोनिका, रुखसाना सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता प्रीति श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार  बच्चों के ड्रेस, जूता – मोजा, बैग आदि के लिए सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर कर रही है, जिससे अभिभावकों को  सहूलियत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *