बचपन व एबी इन्टरनेशनल के बच्चों ने मनाया ईद पर्व

नौतनवा महराजगंज ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रुप से ईद की खुशी मनाया । इस अवसर पर बच्चों को नमाज़, रोज़ा, इफ्तार, मस्जिद, आदि शब्दों से परिचित कराया गया । बच्चों को बताया गया कि ईद आपसी प्रेम व एक दुसरे से गले मिल कर गिला सिकवा भूल कर भाईचारे का पर्व है। हम सबको आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए । बच्चे ईद की पोशाक में बहुत मनमोहक लग रहे थे । डायरेक्टर मिस अंजली ने सभी को पर्व की बधाई दी और सबको आपस में मिलजुल कर रहने को कहा । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को सम्पूर्ण बनाने का प्रयास करते है । बच्चों में आयत, इमरान, हमज़ा, इनायत, अर्शील, अर्श, विनायक, काव्या, नूर, आन्या, अथर्व, दिव्यांश, रेयांश, उन्नति, आकृति, रबनूर आदि थे । टीचर्स में श्वेता, रिंकल, दिव्या, साक्षी, प्रतिभा, प्रियांशु, ज़की आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *