शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर(आरएनएस )। एक बेहद सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक दलित युवती रेप का शिकार हुई है। उसे छह माह का गर्भ ठहर गया है। बताया जा रहा कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक लगातार युवती के साथ जबरन दुराचार करता रहा। मामला कोतवाली लंभुआ के एक गांव का है, जहां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 24 वर्षीय युवती के साथ एक युवक शादी का झांसा देकर जबरन 6 माह तक दुराचार करता रहा। इस बीच डर के मारे युवती ने किसी से कोई जिक्र नहीं किया। इधर युवती गर्भ से हो गई और उसे इसकी ख़बर भी नहीं हुई। पेट का आकार बढ़ने व तकलीफ बढ़ने पर मां ने बेटी से जानकारी की तो उसने रोते हुए सारी बात मां को बताया। उसके पेट में छह माह का बच्चा भी पल रहा है। पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि शादी का झांसा देकर हमारे साथ जबरन दुराचार करता रहा। बुधवार को गांव में ही नहर की पुलिया के पास आरोपी युवक दो अज्ञात लोगों के साथ युवती तथा उसकी मां को जाति सूचक शब्दों की गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए कोई कार्रवाई न करने की बात कही और कहा कि बच्चा गिरा दो। पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक जयपालपुर निवासी तीरथ धुरिया समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और तलाश की जा रही है।