
अनुराग लक्ष्य, 5 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
ईद आने में मात्र 5 दिन शेष रह गए हैं, और माह ए रमज़ान का आज आखरी जुमा भी रुखसत हो गया । लेकिन मुंबई के बाजारों की रौनक अब भी बरकरार है।
आज रमज़ान के आखरी जुमा की नमाज अलविदा पूरी मुंबई की मस्जिदों में अकीदत और मुहब्बत के साथ अदा की गई। धरावी, सायन, बांद्रा, कुर्ला, बांद्रा, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, कांडीवाली, बोरीवली, मलाड, मानखुर्द, पनवेल, गोवंडी , चीता कैंप, दादर, सांतकुरूज, कराफट मार्केट, मुंबई वीटी सहित मुंबई के दौर दराज इलाकों में अपनी अपनी मस्जिदों में पेश इमाम ने नमाज ए अलविदा अदा कराई।
इस अवसर पर बाजारो मोहल्लों की रौनक देखने लायक है।
इस अवसर पर यूसुफ शेख और फैयाज़ शेख ने पुरज़ोर अंदाज़ में अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि माशाल्लाह पूरा रमजान गुजर रहा है लेकिन कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हुई। रब का करम है की धंधा दुकानदारी भी मशालाह बहुत अच्छा चल रहा है। बाजारों की रौनक हर साल से ज़्यादा पुरलुत्फ दिखाई दे रही है।