अनुराग लक्ष्य,5 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
ग्लोबल ग्रीन्स के संस्थापक अध्यक्ष एवम् महान पर्यावरणविद् “स्मृतिशेष मनोज श्रीवास्तव” की तृतीय पुण्यतिथि तथा मां नर्मदासुत नदीमित्र एवं ग्लोबल ग्रीन्स के वरेण्य संरक्षक रहे “स्मृतिशेष डाॅ पंकज श्रीवास्तव” की द्वितीय पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण के प्रेरक द्वै विराट व्यक्तित्व और सबसे छोटे तथा सबसे बड़े भाई की स्मृति में सम्मान समारोह “हम चले तेरी राह” शीर्षक से उक्त आयोजन उनके “05 अप्रैल 2021” एवम् “05 अक्टूबर 2022” को महाप्रयाणोपरांत दोनों की स्मृति में इस वर्ष से प्रतिवर्ष पर्यावरण के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ और प्रेरक और उल्लेखनीय कार्य कर रही विभूतियों को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है l
वर्ष 2024 के निम्नांकित सम्मान दिनांक “06 अप्रैल 24” को कुल भास्कर आश्रम पी जी काॅलेज के सभागार में पूर्वाह्न 1:30 प्रदान किया जाएगा l दो चरणों में होने वाले उक्त कार्यक्रम के “प्रथम सत्र” में “स्मृतिशेष मनोज” पर केंद्रित संस्मरण “हम चले तेरी राह” संगोष्ठी और कुछ संदेशपरक लघु फिल्मों का प्रदर्शन तथा *द्वितीय सत्र* संगीतमय एवं सम्मान समारोह का होगा ।
इसी के साठ गोरखपुर के मशहूर ओ मारूफ शायर 94 वर्षीय सुरेन्द्र शास्त्री को ग्लोबल ग्रींस साहित्य रत्न सम्मान से भी अलंकिर्त किया जाएगा। इस सम्मान को गरहड़ करने के लिए उनके सुपुत्र उदय शंकर लाल श्रीवस्तावा प्रयाग राज पहुंच रहे हैं।