टीकमगढ़ होली से एक दिन पहले टीकमगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतकों के परिजन खेत में कटाई कर रहे थे। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। पूरा मामला जतारा थाना क्षेत्र का है।
तेज रफ्तार कार ने साइकिल को मारी टक्कर: 10 फीट हवा में उछला युवक, मौके पर तोड़ा दम, सीसीटीवी कैद
जानकारी के मुताबिक लार खुर्द नदी में दो सगे भाई नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए जिसके बाद डूबने से दोनों की मौत हो गई।फसल कटाई का समय चलने की वजह से मासूम बच्चों के माता-पिता खेत में कटाई कर रहे थे। कुछ लोगों ने दोनों को नदी से निकाला जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।